स्नेह का बंधन रक्षा Read Count : 17

Category : Poems

Sub Category : N/A


आया  रक्षाबंधन आया  ।
भर-भर कर, ये  खुशियां लाया ।
भाई  बहनों का ,होगा मिलन ।
सबसे प्यारा, ये बंधन ।
भाई होते, बहुत ही ख़ास ।
बहनें सदा ,इनका देतीं साथ ।
ये एक ,ऐसा है त्यौहार ।
करता जो ,प्यार की बौछार ।
बहनें करतीं, भाई के लिए दुआएं ।
हर लेती उसकी  , सारी बलाएं ।
याद दिलाता, बचपन का प्यार ।
अद्भुत है ,राखी का त्यौहार ।
ये होती एक ,कच्ची डोर ।
पर ना टूटती,
 लगाओ  कितना भी जोर  ।
 बहनों का, सदा रखते मान ।
राखी पर इनकी , अलग ही शान । 
अपनी तो बस, यही दुआ है यार ।
ये ही भाई , पाऊं हर बार ।

♥️♥️😘😘
Mrs Pragati Dutt 




Comments

  • No Comments
Log Out?

Are you sure you want to log out?