वीरों की कुर्बानी Read Count : 17

Category : Poems

Sub Category : N/A
  मेरे देश के, अमर  जवानों !

तुम हो , तभी सुरक्षित सब हैं ।
तुम्हारी वीरता के कारण ही ,
रहता सुख से, सारा जग है ।
वीरों का यह ऋण , कभी भी ।
कोई नहीं ,चुका पायेगा ।
उनके त्याग , बलिदान के आगे ।
देश यह सारा ,झुक जायेगा ।
इन वीरों की ,सारी कुर्बानी ।
याद रहेगी, मुंह जुबानी ।
अमर शहीदों की ये गाथा ,
भूला ना पाएगी,
कभी भारत माता !


Mrs Pragati Dutt 









Comments

  • No Comments
Log Out?

Are you sure you want to log out?