
सुख ही सुख होगा
Read Count : 449
Category : Poems
Sub Category : N/A
सुख ही सुख होगा ,
शीघ्र ही , वो समय होगा ।
जब सुख ही, सुख होगा ।
वो दिन भी गज़ब होगा ।
हर ओर , अमन होगा ।
शीघ्र ही , वो समय होगा ।
जब शांत ,यह मन होगा ।
शीघ्र ही ,वो समय होगा ।
दुःखों का ,अंत होगा ।
शीघ्र ही ,वो समय होगा ।
आनंदमय, मन होगा ।
शीघ्र ही , वो समय होगा ।
जब सुख ही , सुख होगा ।
हां ऐसा भी , दिन होगा ।
Mrs Pragati Dutt
Comments
- No Comments