
स्नेह का बंधन रक्षा
Read Count : 410
Category : Poems
Sub Category : N/A
स्नेह का बंधन रक्षाबंधनआया रक्षाबंधन आया ।भर-भर कर, ये खुशियां लाया ।भाई बहनों का ,होगा मिलन ।सबसे प्यारा, ये बंधन ।भाई होते, बहुत ही ख़ास ।बहनें सदा ,इनका देतीं साथ ।ये एक ,ऐसा है त्यौहार ।करता जो ,प्यार की बौछार ।बहनें करतीं, भाई के लिए दुआएं ।हर लेती उसकी , सारी बलाएं ।याद दिलाता, बचपन का प्यार ।अद्भुत है ,राखी का त्यौहार ।ये होती एक ,कच्ची डोर ।पर ना टूटती,लगाओ कितना भी जोर ।बहनों का, सदा रखते मान ।राखी पर इनकी , अलग ही शान ।अपनी तो बस, यही दुआ है यार ।ये ही भाई , पाऊं हर बार ।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ♥️♥️😘😘
Comments
- No Comments