
ये दलालोंका दौर है...
Read Count : 87
Category : Poems
Sub Category : N/A
ये दलालोंका दौर है लढने चलसाथी , शत्रू बेशुमार है लढने चल ।।धृ।।पगपग पर बैठे है लोमडी सियारदुकाने खोल बैठे है दारुके ठेकेदाररंगोंमे रंग मिलते ; पर तू इनमें मत ढल ।अभी तू बदनाम होगा शहरी नक्सली कहलायेगागांव शहरोंमें रहकर तू सलाखोंकी हवा खायेगातेरी पुश्ते पुछेगी तो तेरा जवाब क्या होगा कल?कल जैसे तेरा था जिना मरमरकर ऐसाही औलादोंका होगाहक मांगने जायेंगे तो नक्सली कहकर मार दिया जायेगामेहनत बच्चोकी खातीर करते हो तो आज मकानोंसे निकल ।चंद दलालोंने तेरी दुनिया खतरेंमें डाली हैचुनके दिया जिनको तुने ओ बने मवाली हैदेश का पहरेदार गुंगा , सबकुछ हो रहा महंगा,ढह जायेगा एक दिन जो तुने बनाया महल ।
Comments
- No Comments