
प्यार का नुस्खा
Read Count : 127
Category : Poems
Sub Category : N/A
*प्यार का नुस्खा*
खुश रहो इतने कि गम का ना रहे ठिकानाखामोशी बोल उठे गाओ ऐसा कोई तरानावक्त बेवक्त सभी के बनते जाओ मददगारअपनी जिन्दगी का सफर बना लो सुहानाघोर अन्धेरा फैला हुआ जीवन की डगर मेंदीप बनकर सबकी राहें रोशन करते जानागमों के साए में गुजर रही सबकी जिन्दगीकोई बहाने से तुम लोगों का दिल बहलानाक्रोध अहंकार से कोई रिश्ता बच ना पायासबसे निस्वार्थ प्यार का नुस्खा आजमाना*ॐ शांति*
Comments
- No Comments