
सफ़र
Read Count : 112
Category : Poems
Sub Category : N/A
सुकून मिलता हैं जब कोई
किसी सफर में चलते हुए हो पास
कुछ प्यार भरे नग्मों के साथ
उसके पास होने का एहसास
ताउम्र के लिए ठहर जाता है सफर
कुछ बातें और यादों के साथ मन में
फ़िर कभी युहीं चलेगा सफ़र मन में
चलेंगे जब कभी तन्हा किसी राह में !
जानता हूँ सायद आपको भी
युहीं कुछ एहसास हो किसी का
कुछ पल जो मन के कोने में
संभाल लिए होंगे सुबह के सफऱ का !!
(तरुन )
Comments
- No Comments