
करो खुद को बुलन्द
Read Count : 132
Category : Poems
Sub Category : N/A
*करो ख़ुद को बुलन्द*तुम केवल तुम हो, कोई और नहीं तुम जैसाखास हो तुम, ना समझो खुद को ऐसा वैसाजो तुम करते हो, कोई और नहीं कर पाएगातेरा हर अन्दाज, सबसे अलग नजर आएगाकम नहीं तुम किसी से, नहीं तुम्हारी मिसालनजर आओ सबको, मार्ग दर्शक पथ मशालदेखेगी सारी दुनिया तुम्हें, ललचाई नजरों सेतेरी ही तारीफ होगी, हर किसी के अधरों सेनिंद्रा ना आए तुम्हें, स्वर्णिम सवेरा आने तकसुस्त नहीं पड़ जाना तुम, लक्ष्य को पाने तकखत्म ना हो जाए, जीवन की ये घड़ियां चन्दख़ुद के बनो ख़ुदा तुम, करो ख़ुद को बुलन्द*ॐ शान्ति**मुकेश कुमार मोदी, बीकानेर**मोबाइल नम्बर 9460641092*
Comments
- No Comments