
मेरा गीत खो गया है
Read Count : 156
Category : Poems
Sub Category : N/A
मेरा गीत खोया है स्पायडरकी जाल मेंडाटा डिलीट हो गया जो था मेरे मन में । । धृ ।।मेरी आयडी अब याद नही मुझेये पासवर्ड , मैं कहॉ धुंडू तुझेमेरी रचना खो गयी है टॉवरके भवर में । ।ना लिख पा रहा हूँ जो खोयी सपनों की बातेना आती मुझे नींद हुयी हराम हसीन रातेंजितना कोशिश करता हूँ, उलझता हूँ बेहाल में । ।मेरा प्रोफाइल अब मुझे ही याद नहीचेहरें पर चढे मास्क की ये हद हो गयीअब विचरता हूँ अंजान मैं इन्सानों के बन में।।जो लगाये थे अंगारे भले ही सारे बुझ गयेहारना मेरा अक्स नही खोजू मैं नई राहेफिर उभरकर आउंगा मैं, नये रूप रंग में । ।