पुराना साल
               Read Count : 249
               
              Category : Articles
Sub Category : Lifestyle
वैसे तो मैंने किसी का भला करा नही।
ना हि मेरे हाथ से किसी का भला हुआ।।
जैसे हि भला करने कि कोशिश करी।
वैसे ही वह विपरीत (उल्टा) हुआ।।
मैने एक भले के चक्र में अपनो को ठेस पहुंचाई है।
अपनो का विश्वास तोड़ा है।।
पर एक बात जरूर कहूंगा !
' मेरा "मन(नियत)" हमेशा साफ रही '
।।इस बीते साल के लिएं क्षमा मांगता हूं।।
नए साल में सबकी खुशियों की दुआ मांगता हूं
आत्मकथा -विकास बेनिवाल
Comments
- No Comments

