
प्यार
Read Count : 214
Category : Poems
Sub Category : N/A
रो.....रो कर दिल तड़प जाता है,तेरी याद में , क्यू उदास हो जाती हुँ ,तेरे ना मिलने से, क्यू तन्हा हो जाती हुँ ,तेरे ना होने से, क्यू ये नज़र बैठी है राह में तेरी, बस तेरी ही आरज़ू ,तेरी ही जुस्तजू लिए हुए, क्यू खामोश हो जाती है ,तेरे बिना ये ज़ुबा क्यू कोई लफ्ज़ नहीं मिलते इन होठो को , तेरे नाम के सिवा , अब तो स्वास् भी नहीं चलती ,तुझे देखे बिना , तू है तो सब कुछ है ,बिन तेरे कुछ भी नहीं.....