✌️🔥😥🌛🔥😥 Read Count : 53

Category : Poems

Sub Category : N/A
एक प्यार का नगमा हैं
मौजों की रवानी है
जिंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी हैं ।

कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
जिंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी हैं ।

तु धार हैं नदियां की
मैं तेरा किनारा हूं
तु मेरा सहारा हैं
आंखों में समिंदर हैं
आशाओं का पानी हैं
जिंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी हैं
एक प्यार का नगमा हैं ।

Comments

  • ओह भाई ये तोह गाना है, कविता कैसे बन गया 😂

    Feb 24, 2021

Log Out?

Are you sure you want to log out?