
हम वक़्त से लड़ने वा%E
Read Count : 172
Category : Poems
Sub Category : N/A
अभी हम थके नही,अभी हौसलों में जान है।अभी हम हारे नही,बस थोड़ा सा परेशान हैं।अभी तो हमने शुरूआत ही की हैं,मंजिले तो अभी दूर होंगी।हाँ! लगेगा वक़्त जरूर,मगर मंजिल हमारे नाम होंगी।खोये खोये से है फिलहाल तो,कभी खुद से पहचान कराएंगे।हाँ! वक़्त लगेगा इसमे भी,मगर वक़्त से लड़ कर दिखाएंगे।कांटे आयेंगे रास्तो में,हम राहे मुकमल सी बनाएंगे।लाख आयेगी मुश्किलें,हम उनसे लड़कर उन्हे हरायेंगे।हैं खौफ जिनमे राहों का,हम राह उन्हे भी दिखाएंगे।हैं अकेले जरूर हम,मगर सफलता भीड़ मे लायेंगे।हम कोशिश करने वाले हैं,हम वक़्त से जीतकर दिखलायेंगे!