तेरी याद...
Read Count : 144
Category : Poems
Sub Category : N/A
यादों में तेरी , मैं खोया हूं,तुमको लगता है , मैं सोया हूं।आती होंगी , चैन की निंद तुम्हें,मुझसे पूछो , मैं कब सोया हूं।जानें क्या मुझमें , दिखता दोष तुझे,मैं भी जानू , है आखिर क्यों रोष तुझे।फर्क नहीं , मर्जी जितनी,तू कोश मुझे,यश-अपयश का , अब नहीं होश मुझे।हर्षित हो तुम , अपनी तरुणाई में ,मैं बैठा हूं विरक्त , यहां तन्हाई में।बेशक , हो मंजुल वनिता तुम,पर हो प्रिय , मेरी सुनिता तुम।दिन - रात मैं , आंसू पीता हूं।तेरे ही गम में , अब जीता हूं।गाओ तुम , मधुर संगीत प्रिये,कर दो हर्षित मेरे , मीत हिय।- गौतम गोविंद9911040940
Comments
- No Comments