एहसास Read Count : 121

Category : Poems

Sub Category : N/A
वो वक़्त और एहसास  कितनी अजीब सी थी ।।
हर अजनबियों के लब्ज़ों से सुना रहा था,
लोग उसे ऑखों भर के देखते हैं ।
ये सुनक हर एक लम्हा,
ख्वाब की तरह हो रही थी ।

वो वक़्त और एहसास कितनी अजीब सी थी ।।

ये सोचकर कि, वो फूल कितनी खूबसूरत होगी ।
सोचा , जरा उस इश्क के शहर में ठहर के देख ले ।
इतनें मे ही ,कोई फिर से याद दिलाया ,
उनके बोलने से फूल झङते हैं ।
दिल ने फिर से कहा ,तो चलें उस बगीचे में
जहाँ फूलों के बीचों बीच भँवरे मंडराता है ।
जरा हम भी तो खुशबू का आनंद ले ।

वो वक़्त और एहसास कितनी अजीब सी थी ।।

हाँ वो वक़्त और एहसास अजीब सी थी ।
खुद को ज्ञात नहीं,कब और कैसे वो खूबसूरत एहसास
चाहत और प्यार में बदल गया ।
जैसे बिन मौसम बारिश हो गई ।

वो वक़्त और एहसास कितनी अजीब सी थी ।।

सारे,रस्मे, कसमे,वादे और जुनून
यूहीं गुजर रही थी ।
हाँ जिंदगी रंगीन सी हो गयी थी ।
हाँ वो वक़्त और एहसास अजीब सी हो गयी थी ।


पता नहीं कैसे अचानक सारे ख्वाब ,
और खुसिया ऑखों से ओझल हो गई ।
मानों पैरों तले जमीन खिसक गयी ।

हाँ वो वक़्त और एहसास अजीब सी होने लगी थी ।।

वाह ! किसी ने क्या खुब कहा हैं ।
उन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं,
जो रूप मोड़ जाती हैं ।
"फराज"
कच्ची तेरी मकान हैं ।

हाँ वो वक़्त और एहसास अजीब सी थी ।
हाँ वो इश्क भी अजीब एहसास थी ।
उस इश्क की महफ़िल में लाखों
मोहब्बत करने वाले मिलेंगे ।
पर वक़्त साथ ना हो तो,
लाखों की भिड़ में भी खुद को अकेला पाओगे ।
हाँ ये वक़्त और एहसास का अजीब सचाई हैं ।
जो खुद से भी मुँह न मोड़ पाओगे ।

किसी -किसी के लिए वो वक़्त ,
और एहसास कुछ अलग सी होती हैं ।

कातिल के चेहरे पर कितनी मासूमियत होती हैं ।
किसी का दिल कत्ल कर जाते ,
और उसे कभी सज़ा भी नहीं होती ।


यही सोच ही रहे थे कि शायद
इसके लिए भी कोई मुकदमा
और कानून होती ।

शीघ्र ही नींद से ऑंखें खुल गई ।
तो पता चला कि वो तो एक सपना था ।
अब हम होशोहवास में है ।

By

@Cinematographer
Source Of Smile.





Comments

  • No Comments
Log Out?

Are you sure you want to log out?