
कोरोना भाग यहाँ से
Read Count : 155
Category : Poems
Sub Category : N/A
कोरोना भाग यहाँ सेआज देश की हर गली में बज रहे हैढोल थाली शंख और ताली।कोरोना भाग यहाँ से कर दे अबहमारे देश की हर गली खाली।क्या काम है तेरा तू यहाँ क्या लेने आयाभारत देश की एकजुटता से अब तू क्यों घबरायागांव नगर शहर के अनुशासन सेएक बात सिखालीकोरोना भाग यहाँ से कर दे अब हमारे देश की हर गली खालीजनता कर्फ्यू के समर्थन के लिएधन्यवाद सभी देश वासियों कास्वच्छ रहो मस्त रहो एक रहोयह आदत हमने बना लीकोरोना भाग यहाँ से कर दे अब हमारे देश की हर गली खालीभारत की संस्कृति को अपनाओबीमारियों को दूर भगाओदूसरे देशो को अपनी एकता अखण्डता का परिचय बताओआज से इन बातों को हमने ठानलीकोरोना भाग यहाँ से कर दे अब हमारे देश की हर गली खाली।धन्यवाद मोदी जी🙏Writer - vinod salvi

