** कोरोना **
Read Count : 65
Category : Poems
Sub Category : N/A
**कोरोना ** जान अगर है प्यारी तुमको तो मान लो मेरी बात, न तुम घर से बाहर जाना और ना हि मिलना हाथ,अगर नहीं मानी ये बात हो जाएगा कोरोना,फिर बस पड़े पड़े रोओगे कुछ न लगेगा हाथ,जान अगर है प्यारी तुमको...........हैंड वॉश तुम करते रहना,मास्क को तुम पहने रहना,अगर नहीं मानी ये बात तो कोई न रह जाएगा साथ,जान अगर है प्यारी तुमको......... अगर हो गया कोरोना,तो रह जाओगे अकेले,वहां तुम्हारे साथ न होगा,कोई तुम्हारा खास,जान अगर है प्यारी तुमको.....लॉक डॉउन का पालन कर लो, परिवार रहेगा खुशनहीं करोगे पालन तो, कुछ भी ना रहेगा पास, जान अगर है प्यारी तुमको......हम तो बस इतना चाहते हैं,देश रहे ये स्वस्थ, साथ अगर दोगे तुम मेरा,तो जग में होगा बड़ा सवेरा,सब दे पाएंगे इस बीमारी को भी मात, जान अगर है प्यारी तुमकोतो मान लो मेरी बात🙏🙏🙏By-sakshi singh
Comments
- No Comments