
Dost Teri Jrurat
Read Count : 133
Category : Poems
Sub Category : N/A
तेरी दोस्ती के हसीन लम्हे बहुत खूबसूरत हैमेरे यार तू अब भी मेरी जरूरत हैसाथ तो तेरे इतने नही रहे फिर भीतेरी दोस्ती के पल याद आते हैंयादों की किताबों के हर एक पन्ने पर तु ही हैअब क्या कहूँ मेरे यार तू ही मेरी फितरत हैमेरे यार तू अब भी मेरी जरूरत हैहरपल यही सोचता हूं तू हमेशा मेरे साथ रहेतेरे हर एक सपने पूरे होतू आजा मेरी जिंदगी में फिर से बस.....यह मेरी इजाजत हैमेरे यार तू अब भी मेरी जरूरत है😍
Comments
- No Comments