जस्बात
Read Count : 156
Category : Articles
Sub Category : Relationships
.कभी सोचते हो कि वो क्यों इतना करीब आ रहे हैं,कुछ बातें जो हम किसी की भी पसंद नहीं करते उस शख्स की नजरअंदाज कर देते हैं,इसे प्यार नहीं मानते है,पर कुछ तो है कि जो उसको देखकर चेहरे पर अलग ही तरह की मुस्कान आती है,कभी कोई बातों में उसका जिक्र करें तो अपना हक जताने से पीछे नहीं हटते हैं,सोचा है कि क्यों कोई इतना खास हो रहा है,दिल के इतना पास हो रहा है,रात को अकेले में उसके साथ होने का एहसास हो रहा है,कभी खुद से उसके बारे में ढेरों सवाल करते हैं,फिर उसके हिसाब से अपने जवाब बनते हैंसोचते हो क्यो कोई शख्स इतना करीब आ रहा है,सोचते हो क्यो कोई शख्स इतना तरजीह पा रहा है।_wafadaar
Comments
- No Comments