Mentally Sick Nation Read Count : 182

Category : Articles

Sub Category : Motivation

India is a mentally sick nation. 
The superstition of the height !!!अंधश्रद्धा की परिसिमा

Every year, India at various places, people powerful rain gods to please many kind of rituals / worship.
Recently, in Karnataka, is a temple in this season, good for rain special puja was held. In addition to the temple, the priest of the rain god delight to worship time filled with water in the pot used to sit.

Another in the temple they have their hands in the cell phone with water-filled pots were sitting in ... maybe they call the rain gods try to connect to were.
‌Lots of terrain such as, where the rain not come then there are people Mandukarani retrieve is. One or two  frogs ties to a stick with the lives of neem tree. Then in the temple is worshiped.After Worship  this people after them genre DICE is the procession to retrieve it. People every square in worship is.Which people it organize is them is compensated about this work . Grain accustomed offering is given. In the end those frogs untied any river, or brook, or in a well. 
All this proves is that we as a society are where the 21st century technology of the 15th century mindset is based on !!
Only such faith rain, ranging only into rather such faith in India, Place to place , every time Derek joins. India and the 99% look life it is rife. This bog, try to remove someone who did not do this, absolutely not. Too many great men have tried it ; but people his hand drawn into while acne is not. This faith out of want ; here on the leader, here to hide people,he most wealthy people it will not want it to be. The same themselves this disease from the It is. Though he Good Life is. All of the pleasures on their plate is. He is afraid of said people it's such a informed leave, then what will happen to them? His hockey how? Their employment, what will happen? Therefore they are members of where to then keep want. For him that's own faith push give live. Such progams when conducting whereby the restorative as possible. He only this darkness is responsible. When early is the same, since here the life starts in slavery ,and in acute appears.
हिंदी अर्थ.
भारत एक मानसिक बीमार राष्ट्र है। 
अंधविश्वास की ऊंचाई !!!अंधश्रद्धा की परिसिमा

हर साल भारत के विभिन्न स्थानों पर, लोगों को शक्तिशाली बारिश देवताओं को खुश करने के लिए कई तरह के अनुष्ठान / पूजा.
हाल ही में, कर्नाटक में एक मंदिर है इस मौसम में, अच्छी बारिश के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया । इसके अलावा करने के लिए मंदिर के पुजारी बारिश के देवता को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय पानी से भरे बर्तन में बैठने के लिए इस्तेमाल किया.

एक अन्य मंदिर में वे अपने हाथ में सेल फोन के साथ पानी से भरे बर्तन में बैठे थे ... शायद वे कहते बारिश देवताओं से कनेक्ट करने का प्रयास कर रहे थे । 
बहुत सारे इलाके ऐसे है, जहाँ बारिश नही आती तब वहाँ के लोग मंढुकरानी निकालते है। लोग एक या दो मेडकको एक लकडीपर नीम के पत्तोके साथ बांधते है। फिर उसकी मंदिर में पूजा की जाती है।पूजा होनेके  बाद लोग उनको गावभरमें घुमाते है, जुलूस निकालते है । लोग  हर चौक में पूजा करते है।जो लोग इसका आयोजन करते है उन्हे इस कामका मुआवजा दिया जाता है। धान्य आदी भेंट दिया जाता है। अंत में उन मेडकोंको किसी नदी, या नाले, या कुए में छोडा़ जाता है। 
यह सब साबित करता है कि हम एक समाज के रूप में कर रहे हैं, जहां 21 वीं सदी प्रौद्योगिकी के 15 वीं सदी की मानसिकता पर आधारित है !!
केवल ऐसी अंधश्रद्धा बारिश को लेकर ही नही बल्कि ऐसी अंधश्रद्धा भारतमें जगह जगह , हर समय देखनेको मिलती है। भारतके 99% लोगोका जीवन इससे व्याप्त है। इस दलदल से निकालने का प्रयास किसीने नही किया ऐसा बिल्कुल नही है। बहुत सारे महापुरुषों ने प्रयत्न किया ; परंतु लोग उनकी तरफ़ आकृष्ट नही हुए ऐसाभी नही है। लोग इस अंधश्रद्धा के बाहर निकलना चाहते है  ; पर यहाँ के लिडर, यहाँ के जानेमाने लोग,यहाके बडे़ धनी लोग यह नही चाहते की ऐसा हो। वही खुद इस बिमारी से पिडित है। हालांकि  वह अच्छी जिंदगी जी रहे है। सब प्रकारके सुख उनकी थाली में है।  वह डरते है, की कही    लोगोंने यह    ऐसी अंधश्रद्धाए छोड दी तो उनका क्या होगा? उनका हुक्कापानी कैसे चलेगा? उनके रोजगार का क्या होगा?  इसलिए वे आम जनताको  जहाँ के तहाँ  रखना चाहते है । उसके लिए वेह खुद अंधश्रद्धा को बढा़वा देते रहते है। ऐसे प्रोगमों का आयोजन करते है जिससे अंधश्रद्धा दृढ हो सके। वह ही इस अंधेरे के जिम्मेदार है। जब सबेरा होता है, उसी समयसे यहाँ की जिंदगी  किसी बंदीश में विचरते हुए दिखाई देती है। 
*****

Comments

  • No Comments
Log Out?

Are you sure you want to log out?