
जीवन है आशा निराशा
Read Count : 154
Category : Songs
Sub Category : LoveSong
जीवन है आशा निराशा का खेलकहीपर टूट जाता है दिल, कहीपर लूट जाता है दिलकहीपर होता है दिल दिल से मेल। जीवन है..कही बदहवासी छाती हैकही खुशियाँ रंग लाती हैक्या क्या रंग दिखाता किस्मत का खेल। जीवन हैमौसम भी कभी आता है लिए संग तुफानलुटकर चला जाता है यह अपना जहानकभी कभी लाता है ओही खुशियाँ रंगेल। जीवन हैबसंत जब आता है, कलियाँ दिल खिल जाते हैग्रीष्मकी किरनों से चेहरें फूल मुरझाते हैकोई भौरा बिछड़ जाता, किसीका होता फुलोंसे मेल।कभी कभी इलज़ाम बेगुनाह पर लगाया जाताकोई बदलकर नाम पर्दे के पिछे छिपा रहताक्यों भुगतना पडता, किसी जीवन को जेल। जीवन है******
Comments
- No Comments